"एडवांस कंप्यूटर महिदपुर" द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिदपुर की कक्षा 10वी की 26 छात्राओं ने आयोजित कार्यशाला में भाग लिया, जिन्हें दिनांक 2 मई 2022 से 26 मई 2022 तक निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिदपुर के प्राचार्य अर्जुन जी दावरे एवम् एडवांस कंप्यूटर महिदपुर के संचालक डॉ. विनोद कुमार देवड़ा के निर्देशन में इस योजना के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षक शालिनी विश्वकर्मा द्वारा कार्यशाला में छात्राओं के अंदर रोजगार कौशल विकसित कर अपने करियर का निर्माण कैसे करे इसका प्रशिक्षण दिया गया।
एडवांस कंप्यूटर संस्था इन सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।