तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी श्री आकाश शर्मा एवं न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी श्रीमती आयुषी शर्मा के मार्गदर्शन में नगर के मध्य स्थित एडवांस कम्प्यूटर संस्था में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायाधिश श्री आकाश शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया की सभी अपने आसपास होने वाली विभिन्न घटनाओं/अपराधों के प्रति सजग व जागरूक रहे और अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठायें, तभी हम एक अच्छे सभ्य समाज की संकल्पना कर सकते है। यदि समाज में जागरूकता नहीं है तो अपराध व्याप्त होंगे।
न्यायाधिश श्रीमती आयुषि शर्मा ने विभिन्न धाराओं के बारे में बताया साथ ही उन्होनें बताया की छात्राओं के अन्दर नारी सशक्तीकरण का गुण भी होना आवश्यक है महिलाऐं न केवल अपने परिवार अपितु सम्पूर्ण समाज में होने वाले शोषण के खिलाफ जागरूक रहकर इसे दूर करने के लिए कानून का सहारा लेना चाहिए साथ ही अन्य को भी जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए।
इसके पूर्व ब्रम्हााकुमारी संस्था से मधुदीदी ने विद्यार्थियों को कहानी के माध्यम से समझाकर बताया की नशा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, एवं सामाजिक बुराईयों का मूल है, नशे से बुराईयां और अधिक फैलती है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन ब्लॉक समन्वयक सुश्री रागिनी टांक एवं खेल प्रशिक्षक सुश्री पल्लवी जोशी, संस्था की प्राचार्या श्रीमती कविता देवड़ा, श्री मंथिक पालीवाल, श्री पवन व्यास, श्री कमलसिंह आंजना, श्री प्रधानसिंह परिहार, सुश्री गायत्री मालवीय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पीएलवी श्री लखन आंजना ने किया एवं आभार एडवांस कंप्यूटर संस्था के संचालक डॉ. विनोद कुमार देवड़ा ने माना।