सभी PGDCA और DCA में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और उनके पालकों को सूचित किया जाता है कि महिदपुर तहसील में चल रहे कई कंप्यूटर संस्थान जो की माखनलाल विश्वविद्यालय से बिना मान्यता प्राप्त ही कोर्स चला रहे है, जो की पूर्णतः अवैधानिक है और ये विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है, आप कृपया ऐसी संस्थाओं से सावधान रहें, किसी भी संस्था में प्रवेश लेने से पहले संस्था की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले व संस्था का मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र देखे या फिर माखनलाल विश्वविद्यालय भोपाल की वेबसाइट www.mcu.ac.in. पर जाकर संस्था का नाम वह मान्यता क्रमांक देखकर ही प्रवेश ले।
एडवांस कंप्यूटर, महिदपुर
संस्था कोड -8278
(महिदपुर तहसील की एकमात्र माखनलाल विश्वविद्यालय भोपाल से मान्यता प्राप्त संस्था)