महिदपुर के सर्वश्रेष्ठ कम्प्यूटर संस्थान एडवांस कम्प्यूटर में आपका स्वागत है। कम्प्यूटर एवं आईटी के क्षेत्र में विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य निर्माण करने के उद्देश्य से ‘‘एडवांस कम्प्यूटर‘‘ की स्थापना 23 मई 2010 को की गयी।
प्रारम्भ से ही संस्था का उद्देश्य कम्प्यूटर एवं आईटी के विद्यार्थियों को ऐसी उत्कृष्ठ कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाना रहा है जिससे की भविष्य में विद्यार्थी चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्यरत् हो, वहां अपनी प्रतिभा से स्वयं का एवं उस कार्यरत् संस्था का समुचित विकास संभव कर पाये और इसी लक्ष्य को एडवांस कम्प्यूटर संस्था ने सफलतापूर्वक विगत वर्षों में प्राप्त किया है और निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रयासरत् है।
एडवांस कम्प्यूटर संस्थान “Ministry of Human Resource Development की AISHE (All India Survey Higher Education Department) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था केन्द्र है। वर्तमान में ‘‘एडवांस कम्प्यूटर‘‘ द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों जिसमें Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India के अन्तर्गत NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) द्वारा O/A/B/C Level Course, BCC, CCC, एवं ‘‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल‘‘ द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर डिप्लोमा PGDCA, DCA एवं महर्षि महेश योगी वैदीक विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा प्रदत्त कोर्सेस B.A., B.Com., B.Sc., B.S.W., B.C.A., M.A., M.Com., M.Sc., M.S.W., के साथ ही भारत सरकार के Digital India Project के अन्तर्गत विभिन्न स्वरोजगारोन्मुखी कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है।
‘‘एडवांस कम्प्यूटर‘‘ संस्था ने प्रत्यक्ष रूप से कक्षा अध्यापन कार्य के साथ-साथ ‘‘भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय‘‘ की योजनाओं के अन्तर्गत न केवल महिदपुर तहसील अपितु सम्पूर्ण उज्जैन जिले के कई हजारों ग्रामीणजनों को डिजीटल इण्डीया योजना में नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करते हुए सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देने का कार्य किया परिणामस्वरूप क्षेत्र के अनेक रहवासियों ने डिजीटल पेमेन्ट का प्रयोग आरम्भ कर दिया, साथ ही क्षेत्र के अभिभावकों में भी अपने बालक-बालिकाओं को उत्कृष्ठ कम्प्यूटर शिक्षा का अध्ययन करवाने के प्रति विगत वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक रूचि बढ़ी है।
संस्था एक ऐसी युवा-पीढ़ी के निर्माण में निरंतर प्रयासरत् है जो स्वयं के समग्र व्यक्तित्व विकास के साथ रोजगार-कौशल व चारित्रिक दृष्टि में भी निपूर्ण हो। संस्था ऐसी शैक्षिक व्यवस्था का सृजन करना चाहती है जो वर्तमान आवश्यकतानुरूप आधुनिक ज्ञान में समन्वय करते हुए छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में ऐसी सोच विकसित कर सके जो साथ मिलकर एवं भारत केन्द्रित होकर सम्पूर्ण समाज के कल्याण को प्राथमिकता देने में समर्थ हो।