महिदपुर के सर्वश्रेष्ठ कम्प्यूटर संस्थान एडवांस कम्प्यूटर में आपका स्वागत है। कम्प्यूटर एवं आईटी के क्षेत्र में विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य निर्माण करने के उद्देश्य से ‘‘एडवांस कम्प्यूटर‘‘ की स्थापना 23 मई 2010 को की गयी।
प्रारम्भ से ही संस्था का उद्देश्य कम्प्यूटर एवं आईटी के विद्यार्थियों को ऐसी उत्कृष्ठ कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाना रहा है जिससे की भविष्य में विद्यार्थी चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्यरत् हो, वहां अपनी प्रतिभा से स्वयं का एवं उस कार्यरत् संस्था का समुचित विकास संभव कर पाये और इसी लक्ष्य को एडवांस कम्प्यूटर संस्था ने सफलतापूर्वक विगत वर्षों में प्राप्त किया है और निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रयासरत् है।
Welcome to the Advance Computer Academy web portal. The purpose of this website is to provide parents, students, and our institude community with easy access to a wealth of information on our Advance Computer programs, policies, and activities.
Our primary goal at Advance Computer Academy is to help all students achieve their dreams and find success in pursuing life goals. We are unconditionally committed to providing the best possible educational program to our students. We believe that there are numerous opportunities, both within our curricula and through extracurricular activities, for our students to gain the skills that will allow them to be successful in their lives.
एडवांस कम्प्यूटर महिदपुर, एक सर्वसुविधायुक्त संस्था है। यहां कम्प्यूटर सिखने आ रहे विद्यार्थियों को कम्प्यूटर सिखाने के साथ-साथ उनके भविष्य में आ रहे रोजगारों के अवसारों के बारे में जानकारी दी जाती है। कम्प्यूटर का हमारे जीवन में क्या महत्व है यह यहां के शिक्षकों ने हमें बताया। हमें भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने की शिक्षा इस संस्था से प्राप्त हुई हैं। धन्यवाद
एडवांस कम्प्यूटर महिदपुर, तहसील का नम्बर 1 सेंटर है। यह एक सर्वसुविधा युक्त संस्था है जहां कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है।
एडवांस कम्प्यूटर एक प्रसिद्ध अध्ययन केन्द्र होकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्यरत् है। यहां डिप्लोमा कोर्स के अतिरिक्त दुरस्थ शिक्षा पद्धति के अन्तर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी संचालित किये जाते है। यहां के संचालक डॉ. विनोद कुमार देवड़ा सर एवं उनकी पुरी टीम के विश्वसनीय अनुभव से आज इस क्षेत्र को कम्प्यूटर एवं आईटी के रूप में एक अत्याधुनिक सुविधा से सज्जित सेंटर मिला है। यहां के अनेकों विद्यार्थी आज निजी से लेकर शासकीय सेवाओं कार्यरत है। जय हिन्द।
एडवांस कम्प्यूटर हमारे उज्जैन जिले की तहसील महिदपुर में स्थापित है, इस संस्था में बेसिक से लेकर पीजीडीसीए तक के सारे कोर्सेस उपलब्ध है। यह संस्था हमारे क्षेत्र में बहुत अधिक प्रचलित है जो विगत 12 वर्षों से कार्यरत है। अनुसाशन एवं ईमानदार कार्यशैली की वजह से अधिकतम छात्र-छात्राओं का विश्वास जीत पाई है और आज यहां एक भरोसेमंद संस्था बन गई है। यहां की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है पर्याप्त कंप्यूटर लैब की व्यवस्था के साथ-साथ निरंतर साफ सफाई भी अच्छे से होती है। यहां के बहुत ही अनुभव निर्देशक है जो बडे ही विश्वास के साथ छात्रों को मागदर्शन करते हैं और सिखाते हैं। संस्था में पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता है जो काफी अनुभवी है और इनके सिखाने का अंदाज भी उत्कृष्ट है, जो इस संस्था को खास बनाता है। यहां के सभी सदस्य समयानुसार अपने कार्यों को जिम्मेदारी से पूर्ण करते हैं और छात्रों के प्रति इनका व्यवहार भी बहुत अच्छा है। छात्रों को कंप्यूटर ज्ञान देने के अलावा समाज सेवा और सामाजिक व देश की एकता के बारे में भी समझाते हैं तथा देश के प्रति जागरूक करते हैं।
एडवांस कम्प्यूटर संस्था प्रारम्भ से ही एक उत्कृष्ट कम्प्यूटर सेंटर रहा है, क्योंकि यह मेरे कॅरियर की एक ऐसी संस्था रही है जहां से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने कम्प्यूटर विषय में अभी तक जो कुछ भी सिखा है वह इसी संस्था से सीखा है। सेन्टर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य विद्यार्थियों की समस्त शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना है इसीलिए आज संस्था के साथ-साथ विद्यार्थियों का विकास सम्भव हो पाया है। यहा प्रत्येक व्यक्ति को महत्त्व दिया जाता है। संस्था में यहां के कार्यरत सभी सदस्यों के दायित्व कार्यों को भी निश्चित करती है, जिससे न्यूनतम संघर्ष में ही यहां के विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिए सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते है। प्रत्येक संस्था की अपनी निश्चित लिखित एवं अलिखित परमपराये होती है अतः मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि एडवांस कम्प्यूटर संस्था एक प्रगतिशील संस्था के रूप में कार्य कर रही है और आगे भी अपना कार्य बड़ी निष्ठापूर्वक करती रहेगी।
एडवांस कंप्यूटर महिदपुर से मैंने DCA किया है जहां हमें पूर्ण रूप से विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त हुई और वहां के टीचर से हमें कंप्यूटर के बारे में जानकारी मिली। मैंने एक अच्छे प्रतिशत से डिप्लोमा परीक्षा पास की है ।
एडवांस कंप्यूटर, कम्प्यूटर शिक्षा में एक सफल एवं उत्कृष्ट सेंटर है। यह महिदपुर तहसील का एकमात्र मान्यता प्राप्त सेंटर है जो माखनलाल विश्वविद्यालय से संबद्ध है। आप यहां कंप्यूटर को अच्छे से सीख सकते हैं यहां पर डीसीए, पीजीडीसीए, कम्प्यूटर अंकाउन्टींग आदि कोर्स का ज्ञान ले सकते हैं। हमारे सेंटर का वातावरण बहुत सकारात्मक एवं अच्छा रहता हैं। एडवांस कंप्यूटर महिदपुर विगत 12 वर्षों से कंप्यूटर शिक्षा जगत में सफलतापूर्वक कार्यरत है संस्था का प्रयास प्रारंभ से ही उत्कृष्ट कंप्यूटर शिक्षा देना रहा है।
एडवांस कंप्यूटर सेन्टर, कंप्यूटर शिक्षा के लिए विगत वर्षो से महिदपुर क्षेत्र में एक क्रांति के रूप में कार्य कर रहा है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रां के विद्यार्थियों का एडवांस कंप्यूटर के प्रति आकर्षक जुड़ाव एक तरह से डिजिटल क्रांति का प्रतीक है, जिस तरह महिदपुर जैसे छोटे शहर में इस प्रकार की उच्च स्तरीय शिक्षा विद्यार्थियों को बिल्कुल कम शुल्क पर उपलब्ध कराना कही न कही पिछड़े हुए परिवारों के लिए एक तरह से आर्थिक रूप से सहयोग भी हो रहा है। स्पष्ट शिक्षा नीति अनेको विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल करने का काम कर रही है।
I am a student of Advance Computer Mahidpur and I always think that institute
become successfully only because of teachers and Luckily we are very proud to have
such a great teacher. Our teacher have huge amount of knowledge and behavior
forward us in very friendly.
This Institute is a very good Institute as compare to other institute. This Institute
provide all kind of Diploma Courses. I am doing here Computer programming. I am
learning from here that how to make android application. So all the credit goes to
this institute. This opportunity for all this students to learn many unknown knowledge
form here.